उदास होने का भी भला कोई शबब हो सकता है क्या?????


 कभी -कभी दिन के दुसरे पहर में,या शाम के ढलते समय ,
जब सूर्य अपनी ढलती हुई लालिमा के साथ ,
समुद्र के किसी एक छोर पर,
अस्त होता है , उस समय
विचलित सा थोड़ा द्रवित सा ,
मन उदासी की लालिमा ओढ़े ,
पश्चिम की ओर डूबता जाता है,
अपने शामियाने में लौटते हुए पंछी,
खेत से घर लौटता हुआ थका हारा किसान,
मालिक से डॉट खाकर मायूस हुआ मज़दूर ,
जब मुँह को लटकाये, कन्धों को झुकाकर
पगडण्डी पर किसी सोच में डूबे हुए
चलते जाता है।
तब भी वो उदास होता है ,
लेकिन
यूँ हरदफा उदास होने का भी भला कोई शबब हो सकता है क्या?????

Comments

Popular posts from this blog

बस एक तुम्हारी जीत के ख़ातिर हम अपनों से हार चले हैं...

दो दोस्त बिछड़ने के बाद...