डिजिटल इंडिया में नया क्या है?

डिजिटल इंडिया में नया क्या है?इसकी शुरुआत तो हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने १९८० के दशक में NIS [नेशनल इंफोर्मेटिक्स  सेंटर ] से शुरू कर दी थी तो उसे ही आगे बढ़ाया जा रहा है बस।
डिजिटल इंडिया का मूल उद्देश्य तकनीक के माध्यम से लोगो का जीवन सरल करना है और इसका एक पहलु यह है की इसके अंतर्गत ढाई लाख पंचायतो को ब्राडबैंड से जोड़ना है लेकिन क्या यह पहल जमीनी स्तर से शुरू नही होनी चाहिये??
पहले ग्राम पंचायतो को इसके लिए परिपक्व करना होगा।
अगर आकड़ो पर नज़र डाले  तो हम पायेगे की ३७ फीसदी लोग अब भी हमारे देश में अशिक्षित है ,और ९० करोड़ लोग अब भी इंटरनेट से दूर है।
हमारे देश में ९० करोड़ लोगो के पास फ़ोन है लेकिन सिर्फ १४ करोड़ लोग ही ऐसे है जिनके पास स्मार्ट फोन है।
गाँवो की तो छोड़िये शहरों में लोग अब भी कॉल ड्राप और कनेक्टिविटी जैसी समस्याओं से लगातार जूझ रहे है।
इंटरनेट की गति के मामले में हमारे देश का स्थान दुनिया में ११५ वा है।
तो क्या पहले यह नही चाहिए की हम हमारी इंटरनेट की गति उसकी कनेक्टविटी को सुधारे उसके बाद आगे की प्रक्रिया पर अपना ध्यान लगाये।
  

Comments

Popular posts from this blog

बस एक तुम्हारी जीत के ख़ातिर हम अपनों से हार चले हैं...

दो दोस्त बिछड़ने के बाद...