Posts

Showing posts from January, 2016

#mcuworkshop

Image
लेखन कला विविध आयाम:लेखन के संदर्भ में जनसंचार विभाग का विशेष एवं बौद्धिक आयोजन,जिसमें हम रूबरू होंगे कुछ महान रंगकर्मी एवं शिक्षविदों से जिन्होंने लेखन के क्षेत्र में एक नई मिशाल कायम कर लेखन से सबको प्रभावित किया हैं। इस कार्यशाला में हम मीडिया लेखन,समाचार लेखन आदि के बारे में विस्तृत तरीके से अध्ययन करेंगे एवं लेखन के बारे में सीखेंगे। तो सभी जनसंचार के विद्यार्थियो को इंतज़ार है 15 जनवरी से शूरू हो रही एक विशेष एवं उपयोगी कार्यशाला का जो 15 जनवरी से 17 जनवरी तक जारी रहेंगी

मेरी ख़ामोशी को तुम कुछ नाम ना दो।

Image
मेरी खामोशी को तुम कुछ नाम ना दो। अकेला हूँ अंदर से मुझे मकान ना दो। मेरें जिस्म की कलिश को काली रहने दो। सफेद रंग मे रंगने का मुझे आयाम ना दो।   गरीबी,लाचारी,मजबूरी,मेरे बचपन के साथी हैं । चंद सुनहरे पल बिताकर मुझे ख्वाबो सा अंजाम ना दो। माटी की फूटी कुटिया में मौजू किया हैं इंसाँ के साथ। इस जर्जर शहर मे लाकर तुम मुझे हैवान ना दो। माँ बाप और बहनों से स्वर्ग है मेरा शजर। अनदेखे लोगों के बीच मुझे शमशान ना दो। बेख़बर................